Tuesday 22 January 2019

रोचक तथ्य (Interesting fact)





हमारा दिमाग खुद कोई चेहरा नहीं बना सकता इसलिए सपनों में दिखाई देने वाले लोगों को हम कहीं ना कहीं देख चुके होते हैं 

तेंदुआ रात के अंधेरे में भी अच्छी तरह देख सकता है 

अगर आप चिंता में सोचते हुए सोते हैं तो दिमाग नींद में भी सोचता रहता है जिससे आपको जागने पर आराम की फीलिंग नहीं होती और थकान महसूस होती है 

मनुष्य की आईब्रो हर 2 महीने में बदलती रहती है 

दुनिया में 2% लोग ही ऐसे हैं जिनकी आंखों का रंग हरा है 

गोल्डफिश अपनी आंखें कभी भी बंद नहीं करती 

हमारे शरीर का कंकाली ढांचा 35 साल की उम्र तक बढ़ता रहता है 

एक इंसान लगभग 6 सेकंड तक जमाई लेता है 

ज्यादा सोचना एक प्रकार की निराशा की तरफ बढ़ता  है और आप खुद को सामाजिक और भावनात्मक तौर पर अकेला पाते 

बुद्धिमान लोग सामान्य लोगों की तुलना में बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं

No comments:

Post a Comment