Monday 11 November 2019

Prabhu Dham





 अर्जुन श्री कृष्ण से बोले
 केशव  जब मृत्यु सभी की होनी है तो हम सत्संग भजन सेवा सिमरन क्यों करें जो इंसान मौज मस्ती करता है मृत्यु तो उसकी भी होगी

 श्री कृष्णजी ने अर्जुन से कहा :-
हे पार्थ
बिल्ली जब चूहे को पकड़ती है तो दांतो से पकड़कर उसे मारकर खा जाती है लेकिन उन्ही दांतों से जब अपने बच्चों को पकड़ती है तो उसे मारती नहीं बहुत ही नाजुक तरीके से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा देती है दांत भी वही है मुह भी वही है पर परिणाम अलग अलग।
ठीक उसी प्रकार मृत्यु भी सभी की होगी पर एक प्रभु के धाम में और दूसरा 84 के चक्कर में

Wednesday 12 June 2019

CHAURA DEVI MATA (Hamirpur)




हमीरपुर भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश का एक जिला है हमीरपुर नाम से ही एक जिला हिमाचल प्रदेश में भी है यह जिला बुंदेलखंड के अंतर्गत आता है जिले का मुख्यालय हमीरपुर है यह शहर यमुना तथा बेतवा नदी के संगम पर बसा है यह कानपुर के दक्षिण में लगभग 68 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भरुआ सुमेरपुर में 8  किलोमीटर दूर बारीपाल में हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन है जिले में 4 तहसीलें हमीरपुर मौदहा राठ सरीला जिला है 7 विकासखंड कुरारा हमीरपुर मौदहा मुस्कुराहट सरीला और  गोहांड नगरपालिका हमीरपुर मौदहा और राठ है चार नगर पंचायतें कुरारा   सुमेरपुर सरीला गोहांड हुआ है चौरा देवी मंदिर का निर्माण एक पीपल के वृक्ष के समीप करवाया गया है मंदिर में चौरा देवी काली देवी की प्रतिमा स्थित है माना जाता है कि एक बार किसी भक्त के स्वप्न में आधी रात को देवी ने दर्शन दिए थे कुछ समय के पश्चात मंदिर के समीप ही एक खूबसूरत पार्क का निर्माण करवाया गया था हमीरपुर में काफी दर्शनीय स्थल हैं जिनमें से  महेश्वरी संगमेश्वर मंदिर चौरा देवी मंदिर मेहर बाबा मंदिर गायत्री तपोभूमि बांके बिहारी मंदिर ब्रह्मानंद धाम कल्पवृक्ष और निरंकारी आश्रम आदि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से हैं यह जिला जालौन जिला कानपुर देहात और फतेहपुर जिले के उत्तर बांदा जिले की पूर्व महोबा जिले के दक्षिण झांसी जिले के पश्चिमी धरा हुआ है यमुना और बेतवा यहां की प्रमुख नदियां हैं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समय में भी इस जगह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Saturday 30 March 2019

चार बाते ज्ञान की ...





ज्ञान की बातें सुनने से या किताब में पढ़ने से कुछ नहीं होता जब तक कि हम उसे अपने जीवन में अमल ना करें इसे हम एक 
कहानी के माध्यम से समझते हैं

एक राजा की सुंदर वाटिका में लगी अंगूरों की एक बेल को एक चिड़िया ने नष्ट कर दिया 1 दिन राजा ने उसे पकड़ लिया और 

मारने लगा उसने कहा राजन् मुझे मत मारो मैं आपको ज्ञान की चार बातें बताऊंगी राजा ने कहा जल्दी बताओ चिड़िया बोली 

हाथ में आए शत्रु को कभी मत छोड़ो दूसरी बात यह है असंभव बात पर भूलकर भी विश्वास मत करो और तीसरी यह है कि बीती 

बातों पर कभी पश्चताप मत करो राजा ने कहा अब चौथी बाद भी जल्दी बता दो चौथी बात  रहस्यमई है मुझे जरा ढीला छोड़ दें 

क्योंकि मेरा दम घुट रहा है जैसे ही राजा ने अपना हाथ ढीला किया चिड़ियां उठकर एक डाल पर बैठ गई और बोली मेरे पेट में 

दो हीरे हैं यह सुनकर राजा और  चिंता में डूब गया चिड़िया बोली ज्ञान की बात सुनने से कुछ नहीं होता अमल करने से होता है मैं 

आपकी शत्रु थी फिर भी आप से मुझे छोड़ दिया मैंने यह असंभव बात कही कि मेरे पेट में दो हीरे हैं फिर भी आपने भरोसा कर

 लिया आपके हाथ में वह काल्पनिक हीरे नहीं आए तो आप पछताने लगे 

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि ज्ञान की बात सुनने से कुछ नहीं होता अमल करने से होता है

Tuesday 29 January 2019

रोचक तथ्य ( Interesting fact-7)





गिरगिट एक ही समय में अपनी दोनों आंखों को अलग-अलग दिशाओं में घुमा सकते हैं 

हर मच्छर के 47 दांत होते हैं मगर वह हमें डंक से ही काटता है 

हमिंग बर्ड एक ऐसा पक्षी है जो पीछे की तरफ भी उड़ सकता है 

उल्लू के दांत नहीं होते 

बंदर एक दूसरे से बात करने के लिए इशारों का प्रयोग करते हैं 

बकरियों को चढ़ाई करने में महारत हासिल होती है कभी-कभी तो यह पेड़ के शिखर पर भी चढ़ जाती है 

ऑक्टोपस के 3 दिल होते हैं 

जेबरा का शरीर असल में काला होता है जिस पर सफेद पट्टियां होती हैं 

घोंघा 3 साल तक सो सकता है 

हाथी के नवजात शिशु का वजन 100 से 120 किलोग्राम होता है

Saturday 26 January 2019

रोचक तथ्य (Interesting fact-6)





हाथी 24 घंटे में 4 या 5 घंटे ही सोता है 

ऊंट के दूध का दही नहीं जमता 

मेंढक आंख बंद करके ही कुछ निगल पाता है 

इंसान की जीव सबसे अधिक तेजी से ठीक होती है 

पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी 

घोड़े केवल नाक से सांस ले सकते हैं मनुष्य की तरह मुंह से नहीं 

सांप अपनी खुराक रोज नहीं लेता बल्कि यह हफ्ते महीने या साल में एक बार ही भोजन करते हैं 

हाथी अपनी सूंड से एक फर्श पर गिरा छोटा सा सिक्का भी उठा सकता है 

चमगादड़ की सुनने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है यह एक बाल की हरकत को भी सुन सकते हैं 

उल्लू अपनी आंखें इधर-उधर नहीं घुमा सकते

Friday 25 January 2019

रोचक तथ्य (Interesting Fact - 5)





जन्म के समय मानव शरीर में 300 हड्डियां होती हैं वयस्क होने तक शरीर में 206 हड्डियां रह जाती हैं 

पृथ्वी ऐसा एक ग्रह है जिसका नाम किसी भी देवता के नाम पर नहीं रखा गया 

दुनिया में कोई भी नीले रंग का फल नहीं है ब्लूबेरिज भी बैगनी रंग की होती है 

उंगलियों की छाप की तरह जीभ की छाप भी सबकी अलग-अलग होती है 

दुनिया के 11% लोग बाएं हाथ से खाते हैं 

बंद हुई घड़ी दिन में दो बार सही समय बताती है 

समुद्र में पाए जाने वाली केकड़े का दिल उसके सिर में होता है 

दुनिया के 85% पौधे समुद्र के अंदर होते हैं 

अंग्रेजी अल्फाबेट का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला लेटर E है 

औसतन इंसान के दिमाग में 78% पानी होता है

Thursday 24 January 2019

रोचक तथ्य (INTERESTING FACT) - 4





जो लोग जल्दी शर्मा जाते हैं वे अधिक दयालु और विश्वसनीय होते हैं 

हमारे दिमाग में अच्छी यादों से ज्यादा बुरी यादों को याद रखने की क्षमता होती है 

कम नींद से दिमाग की चीजों को गलत रूप में याद रखने की संभावना बढ़ जाती है 

अगर आप बात करते समय हाथों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो आप अधिक प्रतिभाशाली और आत्मविश्वास है 

जो लोग दूसरों की मदद करते में खुशी महसूस करते हैं उनकी उम्र लंबी होती है और उन्हें कम मानसिक दवा होता है 

अगर आप कम सोते हैं तो आपके वजन बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है 

हंसने से 50% तक मानसिक दबाव कम होता है 

लड़कियां भाषा लड़कों की तुलना में जल्दी सीखते हैं और कठिन शब्दों का प्रयोग करती हैं 

खुद को दर्पण में ज्यादा समय तक देखने के बाद लोग अपने लुक के प्रति चिंताग्रस्त हो जाते हैं 

गुदगुदी करते समय केवल इंसान ही नहीं चूहे भी हंसते हैं

Tuesday 22 January 2019

रोचक तथ्य (Interesting fact)





हमारा दिमाग खुद कोई चेहरा नहीं बना सकता इसलिए सपनों में दिखाई देने वाले लोगों को हम कहीं ना कहीं देख चुके होते हैं 

तेंदुआ रात के अंधेरे में भी अच्छी तरह देख सकता है 

अगर आप चिंता में सोचते हुए सोते हैं तो दिमाग नींद में भी सोचता रहता है जिससे आपको जागने पर आराम की फीलिंग नहीं होती और थकान महसूस होती है 

मनुष्य की आईब्रो हर 2 महीने में बदलती रहती है 

दुनिया में 2% लोग ही ऐसे हैं जिनकी आंखों का रंग हरा है 

गोल्डफिश अपनी आंखें कभी भी बंद नहीं करती 

हमारे शरीर का कंकाली ढांचा 35 साल की उम्र तक बढ़ता रहता है 

एक इंसान लगभग 6 सेकंड तक जमाई लेता है 

ज्यादा सोचना एक प्रकार की निराशा की तरफ बढ़ता  है और आप खुद को सामाजिक और भावनात्मक तौर पर अकेला पाते 

बुद्धिमान लोग सामान्य लोगों की तुलना में बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं

Sunday 20 January 2019

Rochak tathy (Interesting Facts)





चीटियां अपने जीवनकाल में कभी नहीं सोती 

कॉकरोच अपने सिर के बिना कई हफ्तों तक रह सकता है 

जब आप छीकते हैं तो आपकी आंखें बंद हो जाती हैं 

सूअर कभी भी आकाश की ओर नहीं देख पाता 

जब आप खुश होते हैं आप गाने की धुन का आनंद उठाते हैं अगर आप दुखी होते हैं तो आप गीत के शब्दों को समझते हैं 

अगर आप गूगल पर Tilt शब्द खोजते है तो पेज खुद थोड़ा झुका हुआ आएगा 

कछुए के दांत नहीं होते 

हाथी एक ऐसा जानवर है जो गूंद नहीं सकता 

अगर आप गूगल पर Zerg Rush खोजते हैं तो सारा पेट साफ होने लगेगा और लास्ट में GG लिखा आ जाएगा 

चींटी अपने वजन से 300 गुना ज्यादा वजन खींच सकती हैं

Saturday 19 January 2019

Rochak tathy (Interesting Facts)





1. शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है

 2. भालू के 42 दांत होते हैं 

3. केकड़े का खून रंगहीन होता है ऑक्सीजन मिलने के बाद यह नीला हो जाता है 

4. इंसान की सबसे छोटी हड्डी कान में होती है 

5. बिल्लियां अपने जीवन का 66% भाग सोते हुए निकाल देती हैं 

6. शहद कभी भी खराब नहीं होती 

7. जिराफ अपनी 21 इंच लंबी जीभ से कान साफ करता है 

8. मगरमच्छ की जीभ नहीं होती 

9. हर इंसान औसतन जीवन के 25 साल सोते हुए निकाल देता है 

10. तितलियां किसी चीज का स्वाद अपने पैरों से चखतीहैं

Wednesday 16 January 2019

स्वभाव (Nature)





एक बार एक महात्मा जी रास्ते से जा रहे थे उन्होंने देखा कि एक तालाब के किनारे एक बिच्छू जो कि तालाब में डूब रहा है 
उन्होंने सोचा कि बिच्छू को बचाते हैं और वह तालाब के पास जाते हैं बिच्छू को अपने हाथों में लेते हैं लेकिन बिच्छू अपना डंक 
मारता है और वह  महात्मा जी के हाथ से छूट जाता है फिर से वह तालाब में गिर जाता है महात्मा जी ने दोबारा कोशिश 
की बिच्छू को फिर से पकड़ा लेकिन बिच्छू ने फिर अपना डंक महात्मा जी के हाथ में मार दिया और महात्मा जी के हाथ से बिच्छू
 फिर छूट गया और पानी में चला गया फिर तीसरी बार महात्मा जी ने फिर से ऐसा ही किया बिच्छू को बचाने के लिए अपना हाथ
 बिच्छू के पास लाते हैं और बिच्छू को अपने हाथ में लेते हैं लेकिन बिच्छू ने हर बार की तरह इस बार भी ऐसा ही किया उसने 
अपना डंक महात्मा जी को मार दिया लेकिन इस बार महात्मा जी ने बिच्छू को नहीं छोड़ा और वह कष्ट सहते रहे बिच्छू को 
उठाकर उन्होंने बाहर कर दिया यह सब सामने खड़ा एक व्यक्ति देख रहा था वह व्यक्ति महात्मा जी के पास आता है और 
महात्मा जी से कहता है कि यह बिच्छू आपको बार-बार डंक मार रहा था लेकिन फिर भी आप इसे बचा रहे थे इसको आपने क्यों
 नहीं छोड़ा यह सुनकर महात्मा जी ने कहा बिच्छू मुझे डंक मार रहा था क्योंकि यह उसका स्वभाव है उसका नेचर है उसकी 
प्रकृति है मैं महात्मा होकर अगर किसी को ना बचा पाए किसी की सहायता ना कर पाऊं तो फिर मैं महात्मा क्यों कह लाऊंगा
 एक छोटा सा कीड़ा बिच्छू अपने स्वभाव को नहीं बदलना चाहता वह अपना कर्तव्य कर्म कर रहा है तो फिर मैं एक महात्मा 
होकर अपने स्वभाव को क्यों बदलूं महात्मा का अभिप्राय होता है कि वह दूसरों के काम आए दूसरों को सही सलाह दे दूसरों को 
बचाए दूसरों को सही रास्ता दिखाएं तभी तो वह महात्मा कहलाता है 

ऐसा ही कुछ हम लोगों की लाइफ में होता है हम अक्सर सोचते हैं कि सामने वाले ने हमारे साथ गलत किया है तो हम भी 
उसके साथ गलत करें लेकिन ऐसा नहीं है यदि कोई भी व्यक्ति हमारे साथ कुछ गलत करता है तो हमें उसके साथ गलत नहीं 
करना चाहिए यदि आप गलत करेंगे तो फिर आप मैं और उस में 
अंतर ही क्या रहेगा यदि रास्ते में कीचड़ डला है और हम कीचड़ को साफ करना चाहे तो कीचड़ कीचड़ से साफ नहीं होगा 
उसके लिए हमें पानी डालना होगा तभी कीचड़  साफ होगा कोई भी आपके साथ भले ही कितना बुरा व्यवहार क्यों ना करें 
लेकिन हमें दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार ही करना चाहिए ऐसा करने से सामने वाला उसको भी महसूस होगा कि यह मेरे साथ 
अच्छा व्यवहार कर रहा है और मैंने इसके साथ गलत किया उसकी प्रकृति भी चेंज होगी वह भी अपने आप को बदलेगा

Monday 14 January 2019

दुःख दर्द (DUKH DARD)





हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में कभी दुख ना आए लेकिन यह भी सच्चाई है कि दुख परेशानियां दर्द मुश्किलें हर इंसान 
के जीवन में आती हैं दुःख  परेशानियां दर्द और मुश्किल है यह देखकर नहीं आती हैं कि इंसान गरीब है या अमीर हर किसी के 
जीवन में यह आती हैं दुख जीवन का एक हिस्सा होता है यदि जिंदगी है तो यह सब भी आएंगे यदि हम इतिहास को या प्राचीन 
कहानियों को देखें तो  दुख हर किसी के जीवन में आया है फिर वह चाहे कोई महान व्यक्ति हो या फिर भगवान फिर हम और 
आप तो एक साधारण इंसान हैं क्यों है ना या नहीं  ?

मैं तो एक साधारण इंसान हूं आपका पता नहीं यह तो समय  का पहिया है घूमता रहता है कभी दुख तो कभी सुख ठीक उसी 
तरह जिस तरह कभी धूप तो कभी छांव दुख और दर्द है तो जिंदा है हम सभी |

यह सही है कि इन सब से हमें परेशानियां होती हैं लेकिन यह हमें और भी मजबूत बना जाती हैं दुख दर्द को अपना दोस्त बनाइए 
क्योंकि यह रिश्ता बहुत पुराना है दुख दर्द से हम जितना डरेंगे  यह हमें उतना ही डरायेगा खत्म कर दो इस डर को दुख दर्द के 
रास्तों पर चलकर रास्ता बनाये  है यह सच है कि रात के बाद सुबह होती है उसी प्रकार दुख के बाद सुख भी प्राप्त होगा 

याद रखिए "नो पेन नो गैन" यदि आपने इस दुख दर्द को सहना सीख लिया तो यह आपको अपना शत्रु नहीं मित्र लगेगा और 
इससे आप कभी कमजोर नहीं होंगे बल्कि और मजबूत होते जाएंगे इस जीवन में दुख दर्द परेशानियां कितनी भी हो हमें उनका 
डटकर मुकाबला करना है यह हमारे जीवन में आवसर  भी लाते हैं और उसी से सफलता के रास्ते निकलते हैं जीवन में संघर्ष 
भी है और चुनौतियां भी इनका मुकाबला कीजिए इनसे आप जितना डालेंगे यह हमें उतना ही डर आएंगे निकाल दीजिए इस डर 
को अपने मन से क्योंकि आजकल को ऐड में भी कहा जाता है कि डर के आगे जीत है तो फिर जीतिए अपने डर को आप अपने 
आप जीत जाएंगे|

Tuesday 8 January 2019

अहसास (Ahsas) , Feeling





एक आदमी बहुत गरीब था वह जेवर रखने के लिए बॉक्स बनाए करता था उस बॉक्स को बनाने के लिए एक कपड़े का उपयोग 
होता था वह कपड़ा मखमल का होता था और उसको जेवर के बॉक्स में लगाया जाता था यह कपड़ा बहुत महंगा होता था 
देखने में सुंदर लगता था और बहुत कोमल होता था एक बार जब वह व्यक्ति अपने घर जाता है तो देखता है कि उसकी छोटी 
सी बेटी उस कीमती कपड़े को अपने हाथों से एक डिब्बे को लपेट रही होती है यह देख कर उसका पिता अपनी बेटी से नाराज 
होने लगता है और कहता है कि तुम्हें नहीं मालूम कि यह कपड़ा कितना महंगा है और तुम इस कपड़े को बर्बाद कर रही हो वैसे 
भी हम इतने गरीब हैं और हमारे यहां काफी दिक्कतें परेशानियां है यह सुनकर उसकी छोटी सी बेटी रोने लगती है और कहती है 
कि पापा मैं आपके लिए एक गिफ्ट तैयार कर रही थी जब उसका पिता यह सुनता है तो उसका गुस्सा थोड़ा शांत होता है 
अगले ही दिन दीपावली का त्यौहार था वह छोटी सी बच्ची अपने पापा के पास आती है और कहती है पापा मैंने यह आपके लिए 
गिफ्ट तैयार किया है और वही गिफ्ट देती है जिसको वह महंगे  कपड़े से लपेट कर तैयार कर रही थी वह छोटी सी बच्ची अपने 
पापा से कहती है कि मैं आपके लिए गिफ्ट लाई हूं और उसके पापा उस गिफ्ट को उसी समय खोलते हैं तो देखते हैं कि उसमें 
कुछ भी नहीं है वह बॉक्स खाली है उस बच्ची के पापा फिर से गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि तुम्हें इतना नहीं मालूम कि 
जब हम किसी को कोई गिफ्ट देते हैं तो उसमें कुछ रख कर देते हैं डिब्बे को खाली नहीं देते और तुमने मुझे खाली डिब्बा दे दिया 
यह सुनकर बच्चे रोने लगती है और कहती है कि पापा यह डिब्बा खाली नहीं है इसमें मैंने आपके लिए बहुत सारी किसेस रखी है 
मैंने इसमें 100  किसेस आपके लिए रखी है जब उसके पापा यह सुनते हैं तो उनका गुस्सा कम होता है और वह अपनी छोटी सी 
बेटी को गले लगा लेते हैं 

अगले दिन जब उसकी बेटी स्कूल जाती है तब रास्ते में एक बस से टकरा जाती ई है और बस से टकराते ही उसकी मृत्यु हो जाती 
है उसके पिता अपनी बेटी को हॉस्पिटल लेकर जाते हैं उन्हें वहां पता चलता है कि उनकी बेटी मर चुकी है बच्ची के गुजर जाने के 
बाद उसके पिता रोज अपनी बेटी को याद करते हैं और दिन रात आंसू बहाते हैं वह रोज रात को उस गिफ्ट को अपने सिरहाने 
रख कर सोते हैं जो उसकी बेटी ने उन्हें दिया था जब भी उन्हें अपनी बेटी की याद आती है वह रोते-रोते महसूस करते हैं कि जैसे 
उसकी बेटी बोल रही थी कि इसमें किसिस  हैं और वह कल्पना करते हैं कि उनकी बेटी उन्हें किस कर रही है जब चीजें हमारे 
पास होती हैं तब हमें उनकी वैल्यू पता नहीं होती जब लोग हमारे पास होते हैं हमें प्यार कर रहे होते हैं तब हमें उनकी वैल्यू फील 
नहीं होती है जब वे  हमारी जिंदगी से चले जाते हैं तब हमें हर रोज हर वक्त हर पल उनकी याद आती है और हमें महसूस होता है 
कि काश वह हमारे पास होती अभी भी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है जो लोग आपको प्यार करते हैं उनको गले लगाइए को समझिए 
जो लोग आपको सच में प्यार करते हैं उनको अपने पास रखिए उनकी कद्र कीजिए उनकी भावनाओं को समझिए और वे  
आपके लिए जो भी काम करते हैं उसका सम्मान कीजिए