Wednesday 12 June 2019

CHAURA DEVI MATA (Hamirpur)




हमीरपुर भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश का एक जिला है हमीरपुर नाम से ही एक जिला हिमाचल प्रदेश में भी है यह जिला बुंदेलखंड के अंतर्गत आता है जिले का मुख्यालय हमीरपुर है यह शहर यमुना तथा बेतवा नदी के संगम पर बसा है यह कानपुर के दक्षिण में लगभग 68 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भरुआ सुमेरपुर में 8  किलोमीटर दूर बारीपाल में हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन है जिले में 4 तहसीलें हमीरपुर मौदहा राठ सरीला जिला है 7 विकासखंड कुरारा हमीरपुर मौदहा मुस्कुराहट सरीला और  गोहांड नगरपालिका हमीरपुर मौदहा और राठ है चार नगर पंचायतें कुरारा   सुमेरपुर सरीला गोहांड हुआ है चौरा देवी मंदिर का निर्माण एक पीपल के वृक्ष के समीप करवाया गया है मंदिर में चौरा देवी काली देवी की प्रतिमा स्थित है माना जाता है कि एक बार किसी भक्त के स्वप्न में आधी रात को देवी ने दर्शन दिए थे कुछ समय के पश्चात मंदिर के समीप ही एक खूबसूरत पार्क का निर्माण करवाया गया था हमीरपुर में काफी दर्शनीय स्थल हैं जिनमें से  महेश्वरी संगमेश्वर मंदिर चौरा देवी मंदिर मेहर बाबा मंदिर गायत्री तपोभूमि बांके बिहारी मंदिर ब्रह्मानंद धाम कल्पवृक्ष और निरंकारी आश्रम आदि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से हैं यह जिला जालौन जिला कानपुर देहात और फतेहपुर जिले के उत्तर बांदा जिले की पूर्व महोबा जिले के दक्षिण झांसी जिले के पश्चिमी धरा हुआ है यमुना और बेतवा यहां की प्रमुख नदियां हैं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समय में भी इस जगह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है